बेंगलुरु, आठ अप्रैल बेंगलुरू जिले के एनेकल तालुक में पंडाल लगाते समय करंट लगने से चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार को एनेकल तालुक में हुई, जहां एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की नींव रखे जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि दो लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में तीन कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों से नाता रखते थे और एक झारखंड का निवासी था।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।