जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में चार किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त
By भाषा | Updated: November 3, 2020 14:33 IST2020-11-03T14:33:38+5:302020-11-03T14:33:38+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में चार किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त
जम्मू, तीन नवम्बर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमावर्ती इलाके से सुरक्षा बलों ने चार किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है।
अधिकारियों ने बताया कि मादक तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस और सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के एक संयुक्त गश्ती दल ने मेंढर तहसील के धारग्लूं में छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि धारग्लूं इलाके से करीब चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और इस संबंध में गुर्साई पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुंछ जिले के धारग्लूं इलाके में पिछले 20 दिन में चौथी बार मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।