गुजरात में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: January 28, 2021 15:17 IST2021-01-28T15:17:26+5:302021-01-28T15:17:26+5:30

Four killed, one person seriously injured in road accident in Gujarat | गुजरात में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

गुजरात में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

मोरबी, 28 जनवरी गुजरात में मोरबी कस्बे के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार तड़के एक मिनी ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मलिला चौराहे के निकट हुई। एक मिनी ट्रक कथित तौर पर दोपहिया वाहन को टक्कर मारकर चला गया।

मोरबी ‘बी’ डिवीजन के निरीक्षक आई एम कोंधिया ने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार घायल दिनेश शंभू राजस्थान का रहने वाला है और उसने एक बस स्टॉप पर चार युवकों को बाइक पर बिठाया था। बाइक पर पीछे बैठे चारों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि शंभू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी मृतक राजस्थान के रहने वाले हैं और फैक्टरियों में काम करने के लिए मोरबी आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed, one person seriously injured in road accident in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे