जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में चार की मौत
By भाषा | Updated: December 23, 2020 11:09 IST2020-12-23T11:09:07+5:302020-12-23T11:09:07+5:30

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में चार की मौत
जयपुर, 23 दिसंबर राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार तड़के एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार यह हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ इलाके में हुआ। कार में सवार लोग अजमेर से जयपुर जा रहे थे तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पवन मीणा, दलपत, ऋषिकेश मीणा व संजय शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।