डूंगरपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:10 IST2021-11-18T21:10:44+5:302021-11-18T21:10:44+5:30

Four killed in road accident in Dungarpur district | डूंगरपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

डूंगरपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

जयपुर, 18 नवंबर राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हुए।

पुलिस के अनुसार यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर आरा पुलिया के पास हुआ जब एक एसयूवी गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।

बिछीवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल तुलसीराम मीणा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये लोग एसयूवी वाहन उदयपुर से अहमदाबाद जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि शवों को अस्पताल में रखा गया है और परिवार के सदस्यों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in road accident in Dungarpur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे