एमपी में विस्फोट से चार लोगों की मौत: बीट प्रभारी, हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित, डीएसपी के खिलाफ बैठी जांच

By अनिल शर्मा | Published: October 21, 2022 10:47 AM2022-10-21T10:47:32+5:302022-10-21T10:54:32+5:30

पुलिस के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि एक मंजिला इमारत मलबा बन गई और आसपास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना में मकान में रह रहे किराएदार की पत्नी, उसकी आठ साल की बेटी और सात के लड़के सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई।

Four killed in blast in mp 4 policemen suspended probe sitting against DSP | एमपी में विस्फोट से चार लोगों की मौत: बीट प्रभारी, हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित, डीएसपी के खिलाफ बैठी जांच

एमपी में विस्फोट से चार लोगों की मौत: बीट प्रभारी, हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित, डीएसपी के खिलाफ बैठी जांच

Highlights हादसे में मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई है, 6 लोग घायल हुए हैं।एक अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया विस्फोट पटाखों से हुआ है।स्थानीय एसएचओ और डीएसपी के खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है।

इंदौर: मध्य प्रदेश के बानमोर कस्बे में एक मकान में विस्फोट होने और हादसे में मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत मामले में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि थाने के बीट प्रभारी और हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं स्थानीय एसएचओ और डीएसपी के खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है। बता दें हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को इंदौर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उक्त टिप्पणी की। उन्होंने आगे कहा कि एक राकेश गुर्जर ने जमील खान को किराए पर मकान दिया था, जहां धमाका हुआ और पूरा घर ढह गया। इस घटना में जमील की पत्नी, उनकी बेटी गोलू प्रजापति और पप्पू गुर्जर की मौत हो गई थी। मंत्री ने कहा कि एक पड़ोसी का घर भी ढह गया और इस घटना में छह लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि एक मंजिला इमारत मलबा बन गई और आसपास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना में मकान में रह रहे किराएदार की पत्नी, उसकी आठ साल की बेटी और सात के लड़के सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया विस्फोट पटाखों से हुआ लेकिन इसके सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं कि उनके क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। इससे पहले बानमोर थाना प्रभारी बिरेश कुशवाहा ने बताया कि घर निर्मल चंद जैन नाम के व्यक्ति का है, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बाद में स्पष्ट किया कि जैन भी वहां किराएदार था और परिसर में किराने की दुकान चला रहा था। घर की पहली मंजिल जमील खान को किराए पर दी गई थी। वह वहां अपने परिवार के साथ रहता था।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उसने बिना अनुमति के घर में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे थे। उन्होंने कहा कि सुबह करीब 11 बजे वहां एक विस्फोट हुआ आईजी ने बताया कि मृतकों की पहचान जमील खान की पत्नी अन्नो खान (35), उसकी बेटी जोया, सात वर्षीय लड़का गोलू उर्फ विजय प्रजापति और पप्पू गुर्जर (45) के रूप में हुई है।

Web Title: Four killed in blast in mp 4 policemen suspended probe sitting against DSP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Narottam Mishra