अल्मोड़ा में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार मरे, 11 घायल
By भाषा | Updated: November 30, 2020 20:13 IST2020-11-30T20:13:21+5:302020-11-30T20:13:21+5:30

अल्मोड़ा में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार मरे, 11 घायल
अल्मोडा, 30 नवंबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में दो अलग—अलग दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
लम्गड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैनती के निकट एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इतने ही अन्य घायल हो गए ।
उन्होंने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
एक अन्य घटना में, केसरदेवी के पास एक कार के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गए ।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।