चित्रकूट में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत

By भाषा | Published: September 14, 2021 09:42 PM2021-09-14T21:42:22+5:302021-09-14T21:42:22+5:30

Four girls died due to drowning in a pond in Chitrakoot | चित्रकूट में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत

चित्रकूट में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 14 सितंबर चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र में मंगलवार की शाम मवेशी चराने गयी चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के पटोरी गांव के जंगल में 12 से 14 साल की चार बच्चियां मंगलवार की शाम करीब पांच बजे भैंस चरा रही थीं, तभी नहाते समय दो बच्चियां गहरे तालाब में डूबने लगीं और उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूदी दो और बच्चियां भी डूब गयीं।

एएसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने चारों बच्चियों को तालाब के पानी से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बच्चियों की पहचान बोतला गांव की बुधरानी और उसकी छोटी बहन पार्वती, सविता व कौशांबी जिले की किरन के रूप में हुई। किरन बोतला गांव में अपने रिश्तेदार के घर आयी थी।

राय ने बताया कि देर शाम बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four girls died due to drowning in a pond in Chitrakoot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे