शिमला, 14 सितंबर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह एक मकान में आग लगने से उसमें रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि चुराह तहसील के कारातोश गांव के एक मकान में तड़के तीन बजे आग लग गई और रफी मोहम्मद (25), उनके तीन बच्चों जुलेखा (2), जैतून (6) तथा समीर (4) की जलकर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद की पत्नी भी इस घटना में झुलस गईं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।