ब्रेन डेड महिला के अंगों से चार लोगों को जीवनदान मिला : अस्पताल

By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:40 IST2021-05-28T16:40:16+5:302021-05-28T16:40:16+5:30

Four dead from organ of brain dead woman: Hospital | ब्रेन डेड महिला के अंगों से चार लोगों को जीवनदान मिला : अस्पताल

ब्रेन डेड महिला के अंगों से चार लोगों को जीवनदान मिला : अस्पताल

नयी दिल्ली, 28 मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 43 साल की एक ब्रेन डेड महिला के परिजनों ने अंग दान किया जिससे चार लोगों को जीवन दान मिला है । सर गंगा राम अस्पताल ने इसकी जानकारी दी । महिला इसी अस्पताल में भर्ती थी ।

सर गंगा राम अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि महिला का गुर्दा 58 साल के एक व्यक्ति को जबकि एक किडनी एक अन्य मरीज को अस्पताल में ही ट्रांसप्लांट की गई ।

बयान में कहा गया है कि अन्य अंग दिल्ली एनसीआर के अन्य अस्पतालों में भेजे गए हैं ।

अस्पताल ने बताया कि महिला को उच्च रक्तचाप था और अचानक उसने उल्टी करनी शुरू कर दी । महिला को सिर में तेज दर्द हुआ । इसके बाद 20 मई को उसे सर गंगाराम अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया ।

भर्ती करने की प्रक्रिया के दौरान महिला की हालत बिगड़ने लगी । इसके बाद आगे की जांच में महिला के मस्तिष्क में गंभीर रक्तस्राव का पता चला । महिला को बचाने के सभी प्रयासों के बाद, उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया ।

बयान में कहा गया है कि महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four dead from organ of brain dead woman: Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे