G-20: चार दिवसीय जी-20 वर्किंग ग्रुप और डिजिटल इकोनॉमी मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन, आज से बेंगलुरु में शुरू हुई बैठक

By अनुभा जैन | Published: August 16, 2023 05:54 PM2023-08-16T17:54:55+5:302023-08-16T17:56:30+5:30

चार दिवसीय जी-20 वर्किंग ग्रुप और डिजिटल इकोनॉमी मंत्रिस्तरीय बैठकें आज से बेंगलुरु में शुरू हो गई है।

Four-day G-20 Working Group and Digital Economy Ministerial meetings begin in Bengaluru from today | G-20: चार दिवसीय जी-20 वर्किंग ग्रुप और डिजिटल इकोनॉमी मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन, आज से बेंगलुरु में शुरू हुई बैठक

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

बेंगलुरु: भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने आज बेंगलुरु में चार दिवसीय जी20 कार्य समूह और डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रिस्तरीय बैठक की चौथी बैठक को संबोधित किया।

प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि डिजिटल अर्थव्यवस्था, साइबर सुरक्षा, डिजिटल कौशल और डिजिटल लेनदेन और कौशल में निचली और मध्यम अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन करने पर परामर्श और आम सहमति के बाद 17 पेज का सटीक दस्तावेज़ तैयार किया गया है।

जी20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत विचार-विमर्श के दौरान डिजिटल सूचना, नागरिकों को सेवा वितरण और डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इसके साथ ही, विभिन्न जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के नवप्रवर्तकों को पहचानने और समर्थन देने के लिए डिजिटल इनोवेशन एलायंस शिखर सम्मेलन 17 और 18 अगस्त को है।

Web Title: Four-day G-20 Working Group and Digital Economy Ministerial meetings begin in Bengaluru from today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे