नोएडा में लूटपाट करने वाले चार बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 5, 2021 10:42 IST2021-04-05T10:42:14+5:302021-04-05T10:42:14+5:30

Four crooks who robbed in Noida arrested during police encounter | नोएडा में लूटपाट करने वाले चार बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

नोएडा में लूटपाट करने वाले चार बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

नोएडा, पांच अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट की कई वरदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक बदमाश के पैर में पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली लगी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि लूटपाट करने वाले दिल्ली के कुख्यात दुर्गेश गैंग के सक्रिय सदस्य आज नोएडा में लूटपाट करने की फिराक में घूम रहे थे।

उन्होंने बताया कि रेडिसन होटल के पास थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए भागने लगे।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश अमित उर्फ मोटा के पैर में लगी है। साथ ही बताया कि मौके से भागे तीन बदमाश उमेश, मोनू और अंकित राठौर का पीछा कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों के पास से देशी तमंचे, कारतूस तथा लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें और लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि दुर्गेश गैंग एनसीआर में लूटपाट के लिए कुख्यात है। दुर्गेश के ऊपर 60 से ज्यादा लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए चारों बदमाश दुर्गेश गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। गोली लगने से घायल हुआ अमित दुर्गेश का दाहिना हाथ माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four crooks who robbed in Noida arrested during police encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे