पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 9, 2020 17:34 IST2020-12-09T17:34:36+5:302020-12-09T17:34:36+5:30

Four crooks arrested in encounter with police | पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, नौ दिसंबर थाना दादरी पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूटपाट करने के इरादे से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में घूम रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चिटैहरा रोड के पास जांच शुरू कर दी, तभी उन्हें एक टेंपो आता दिखा और उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया।

उन्होंने बताया कि इस पर वाहन सवार पुलिस दल पर गोली चलाते हुए भागने लगे। डीसीपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, पुलिस द्वारा चलाई गई गोली चार बदमाशों के पैरों में लगी है।

उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में लूटपाट के दर्जन भर मुकदमें दर्ज हैं।

बदमाशों को साहसिक मुठभेड़ में पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने 40 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four crooks arrested in encounter with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे