मृत कोविड योद्धाओं के चार बच्चों को छात्रवृत्ति मिली

By भाषा | Published: August 1, 2021 08:05 PM2021-08-01T20:05:41+5:302021-08-01T20:05:41+5:30

Four children of dead Kovid warriors got scholarship | मृत कोविड योद्धाओं के चार बच्चों को छात्रवृत्ति मिली

मृत कोविड योद्धाओं के चार बच्चों को छात्रवृत्ति मिली

बेंलगुरु, एक अगस्त कोविड के दौरान ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले योद्धाओं के चार बच्चों को दो-दो लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिली है। ‘कृतज्ञ पुरस्कार’ कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों की यहां घोषित पहली सूची में उनका नाम है।

‘कृतज्ञ’ कावेरी अस्पताल की एक पहल है जिसका मकसद बेंगलुरू के स्वास्थ्य योद्धाओं को सम्मानित करना है। छात्रवृत्ति की घोषणा करते हुए ‘कृतज्ञ’ की आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ विजय भास्करण ने कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिसमें मृत कोविड योद्धाओं के परिवार के सदस्य कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “ हम आवेदनों की जांच करेंगे और पात्र मामलों पर विचार करेंगे।”

अस्पताल ने बयान में कहा कि मृत कोविड योद्धाओं के बच्चों की ओर से नौकरी के लिए आवेदन मिला था और उम्मीदवारों की वरीयता के मुताबिक उनकी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four children of dead Kovid warriors got scholarship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे