यमुना नदी में डूबे चार बच्चे, एक की मौत

By भाषा | Updated: May 26, 2021 20:26 IST2021-05-26T20:26:33+5:302021-05-26T20:26:33+5:30

Four children drowned in Yamuna river, one dead | यमुना नदी में डूबे चार बच्चे, एक की मौत

यमुना नदी में डूबे चार बच्चे, एक की मौत

बांदा (उप्र), 26 मई उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरोदर गांव में बुधवार को नहाने गए चार बच्चे यमुना नदी में डूब गए। इनमें से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे, चार बच्चे गांव के नजदीक बह रही यमुना नदी में नहाने गए थे, जहां वह गहरे पानी में डूब गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण उन्हें निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने लवकुश (10) को मृत घोषित कर दिया । उन्होंने बताया कि अस्पताल में अन्य तीन बच्चों का इलाज चल रहा है । उन्होंने बताया कि सभी बच्चे पिपरोदर गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

एएसपी ने बताया कि मृत बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four children drowned in Yamuna river, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे