उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अलग अलग घटनाओं में डूबने से चार बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: September 28, 2021 16:19 IST2021-09-28T16:19:36+5:302021-09-28T16:19:36+5:30

Four children died due to drowning in separate incidents in Banda district of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अलग अलग घटनाओं में डूबने से चार बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अलग अलग घटनाओं में डूबने से चार बच्चों की मौत

बांदा (उप्र), 28 सितंबर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के कोलावल गांव में मंगलवार को केन नदी में डूबने दो सगे भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्‍य घटना में आठ वर्षीय बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि महालक्ष्मी पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह अपनी मां के साथ केन नदी में नहाने गए बाबूराम यादव की बेटी सीता (11) और बेटा उमेश (14) तथा रामपाल यादव का बेटा सूरज (सात) एक-दूसरे को बचाने में गहरी जलधारा में डूब गए और उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि पानी में डूबने की एक अन्य घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के इटरा मिलौली गांव में हरिप्रसाद साहू की बेटी अमृता (आठ) की गडरा नाले में डूबने से मौत हो गयी। इस शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four children died due to drowning in separate incidents in Banda district of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे