जींद में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार चार युवकों की मौत

By भाषा | Updated: July 27, 2021 13:43 IST2021-07-27T13:43:27+5:302021-07-27T13:43:27+5:30

Four bike riders died in a truck collision in Jind | जींद में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार चार युवकों की मौत

जींद में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार चार युवकों की मौत

जींद , 27 जुलाई हरियाणा के जींद जिले में सफीदो राजकीय महाविद्यालय के सामने ट्रक तथा बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया, मरने वाले चारों व्यक्ति हैचरी में वैल्डिंग का कार्य करते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान अशोक (37), शुभम (18), सुमित (19) और मनीष (21) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि ये चारों सुबह काम पर निकले थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी ।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four bike riders died in a truck collision in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे