सहारनपुर में नशे का कारोबार करने के आरोप में महिला सहित चार गिरफ्तार, 13 लाख रुपये का स्मैक जब्त
By भाषा | Updated: June 9, 2021 16:55 IST2021-06-09T16:55:41+5:302021-06-09T16:55:41+5:30

सहारनपुर में नशे का कारोबार करने के आरोप में महिला सहित चार गिरफ्तार, 13 लाख रुपये का स्मैक जब्त
सहारनपुर (उप्र), नौ जून जिले के गंगोह थानाक्षेत्र से पुलिस ने नशे का कथित कारोबार करने के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 500 ग्राम अवैध स्मैक और 14,100 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की है। जब्त की गई स्मैक की कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगोह पुलिस ने जांच के दौरान शेको वाली गली से चार अभियुक्तों हसीन बेगम, सतीश कुमार, जीत सिंह और जीशान को गिरफ्तार किया और इनके पास से 500 ग्राम स्मैक और 14,100 रुपये नकद मिले।
शर्मा के मुताबिक हसीन बेगम ने अन्य गिरफ्तार आरोपियों से स्मैक खरीदकर बेचने की बात स्वीकार की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।