दिल्ली में व्यक्ति से लूटपाट के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:51 IST2021-07-05T16:51:09+5:302021-07-05T16:51:09+5:30

Four arrested for robbing a person in Delhi | दिल्ली में व्यक्ति से लूटपाट के आरोप में चार गिरफ्तार

दिल्ली में व्यक्ति से लूटपाट के आरोप में चार गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच जुलाई रोहिणी के भाग्य नगर में दुकान के एक मालिक से 50,000 रुपये की लूट के आरोप में एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की पहचान अंकित शर्मा (24), मोहित (20), हिमांशु डबास (20) और नितेश पटेल (18) के तौर पर हुई है। ये सभी यहां के मुबारकपुर डबास इलाके के निवासी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को 23 जून को सूचना मिली थी कि हथियारबंद लोगों ने सर्राफ और फोन रिचार्ज डीलर दीपक कुमार की दुकान में घुसकर उससे 50,000 रुपये की लूट की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी मास्क पहने हुए थे।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान, आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे बल्कि अज्ञात लोगों के फोन से अपने संपर्कों से बात कर रहे थे।

पुलिस ने उनके संपर्कों का पीछा किया और उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी राजीव नगर एक्सटेंशनन में लूट की एक और वारदात को अंजाम देने वाले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जो हिमांशु को लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। पटेल को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि उनके खुलासे के बाद मोहित और अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल, एक एयर गन और 15 कारतूस बरामद किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for robbing a person in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे