रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले चार गिरफ्तार, 22 इंजेक्शन बरामद

By भाषा | Updated: May 25, 2021 17:51 IST2021-05-25T17:51:19+5:302021-05-25T17:51:19+5:30

Four arrested for black marketing of Remedicivir injection, 22 injections recovered | रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले चार गिरफ्तार, 22 इंजेक्शन बरामद

रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले चार गिरफ्तार, 22 इंजेक्शन बरामद

लखनऊ, 25 मई राजधानी के गाजीपुर इलाके में पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 22 इंजेक्शन भी बरामद किये हैं ।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इन चारों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग कोरोना रोगियों के परिजनों को तीस-तीस हजार में एक-एक इंजेक्शन बेचते थे ।

बयान के मुताबिक सोमवार शाम पुलिस ने राजधानी के गाजीपुर इलाके से गश्त के दौरान चार लोगों आबान अली, धर्मेंद्र यादव, लक्ष्य पांडेय और अवनींद्र तिवारी को स्कूटर और मोटरसाइकिल से घूमते हुये रोका और इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 22 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुये ।

पुलिस की पूछतांछ में इन लोगों ने बताया कि यह इंजेक्शन कम पैसे में खरीद कर रोगियों के परिजनों को तीस हजार रूपयें में बेंचते थे ।

पुलिस ने इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for black marketing of Remedicivir injection, 22 injections recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे