रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 28, 2021 13:12 IST2021-04-28T13:12:17+5:302021-04-28T13:12:17+5:30

Four arrested for black marketing of Remedesivir injection | रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में चार गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में चार गिरफ्तार

नोएडा, 28 अप्रैल गौतमबुद्ध नगर जिले के नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने रेडमिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में रेडमिशिवर इंजेक्शन तथा अन्य दवाइयां बरामद हुई है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कोविड-19 संक्रमण के मरीजों को दी जाने वाली इंजेक्शन रेडमिसिवर व अन्य दवाइयों को सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैक कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर आज शुभम गोयल, वैभव शर्मा, शिवम शर्मा तथा योगेंद्र नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया ।

सिंह ने बताया कि इन लोगों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में रेडिसिवर इंजेक्शन व कोविड-19 से संबंधित दवाइयां बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग 30 से 40 हजार लेकर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को रेडमिसिवर की इंजेक्शन ब्लैक में उपलब्ध करा रहे थे, आरोपियों के पास से कुछ नकली दवाइयां भी बरामद की गई है।

पुलिस को आशंका है कि ग्रेटर नोएडा स्थित कुछ अस्पतालों के कर्मचारी व डॉक्टर भी इनसे मिले हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for black marketing of Remedesivir injection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे