कारोबारी को जान से मारने की धमकी देनेवाले चार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:41 IST2021-05-24T21:41:11+5:302021-05-24T21:41:11+5:30

Four accused arrested for threatening to kill a businessman | कारोबारी को जान से मारने की धमकी देनेवाले चार आरोपी गिरफ्तार

कारोबारी को जान से मारने की धमकी देनेवाले चार आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद, 24 मई गाजियाबाद में एक कारोबारी से धन उगाही करने के लिए उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रताप विहार कालोनी के रहनेवाले हरकेश लूथरा ने दो बार तो इस धमकी को नजरअंदाज किया लेकिन जब आरोपी ने उन्हें चार मई को शादी के कार्ड वाले लिफाफे में कारतूस के साथ जान से मारने की धमकी वाला पत्र भेजा तो उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई।

गुप्त सूचना और तकनीकी मदद से पुलिस ने अपराध शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर रविवार को चारों आरोपियों को विजय नगर इलाके में चांदमारी मैदान के निकट वाहन तलाशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि इनकी पहचान सुनील, विकास, सूरज और यशपाल के रूप में हुई है। इनके पास से एक .32 बोर की पिस्तौल और एक गोली बरामद की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four accused arrested for threatening to kill a businessman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे