नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के चार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 4, 2021 15:21 IST2021-07-04T15:21:52+5:302021-07-04T15:21:52+5:30

Four accused arrested for cheating on the pretext of job | नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के चार आरोपी गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के चार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, चार जुलाई उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना सहित चार अभियुक्तों को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना मिलने पर शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से मिथिलेश, महेश, रितेश तथा विपिन कुमार नामक कथित ठगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से बड़ी संख्या में विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के फर्जी नियुक्ति पत्र, लैपटॉप, कलर प्रिंटर तथा अन्य सामान बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं इनसे प्राप्त कूटरचित अभिलेखों से पाया गया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो कई वर्षो से सक्रिय हैं और ये लोग इंटरनेट पर सरकारी नौकरी की वेबसाइट चेक करके यह पता लगाते थे कि किस-किस सरकारी विभाग एवं गैर सरकारी विभागों में भर्तियां निकली है।

उन्होंने बताया कि भर्तियों का विज्ञापन निकलने के बाद वे लोग इच्छुक अभ्यर्थियों को भेजकर फॉर्म भरने के लिये कहते थे और उसके बाद उन्हें भर्ती करवा देने का झांसा देकर युवाओं से विभाग के अनुसार पैसे की मॉंग करते थे और अग्रिम भुगतान के रूप में कुछ धनराशि मिलने के बाद अभ्यर्थियों को पूर्व से तैयार किये गये फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए जाते थे और इस तरह से वे अब तक लगभग 90 लोगों से ठगी कर चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गोमती नगर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four accused arrested for cheating on the pretext of job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे