गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे आप के चार विधायक हिरासत में लिए गए : पुलिस

By भाषा | Updated: December 13, 2020 20:32 IST2020-12-13T20:32:24+5:302020-12-13T20:32:24+5:30

Four AAP MLAs going to protest outside home minister's house were detained: police | गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे आप के चार विधायक हिरासत में लिए गए : पुलिस

गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे आप के चार विधायक हिरासत में लिए गए : पुलिस

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के चार विधायकों को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया है। एक दिन पहले आप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत नगर निगमों पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।

हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। रिहा किए जाने के बाद विधायकों ने हिरासत को ‘‘अवैध’’ करार दिया और आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ‘‘दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने का प्रयास कर रही है।’’

आप का आरोप है कि उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों में 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का हेरफेर हुआ है। पार्टी ने घोषणा की थी कि जब तक इस मामले में जांच के आदेश नहीं दे दिए जाते, तब तक वह शाह और उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर रविवार से प्रदर्शन शुरू करेगी।

चड्ढा, बुराड़ी के विधायक संजीव झा, किराड़ी के विधायक ऋतुराज झा और कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार को शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जाते समय हिरासत में ले लिया गया।

आतिशी और आठ अन्य को दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान थोड़े समय के लिए हिरासत में लिया गया।

रिहा किए जाने के तुरंत बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा, ‘‘ हमें हिरासत में लेने का कोई प्रावधान नहीं है। जब हमने पूछा कि हमें हिरासत में क्यों लिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि धारा 144 लागू है जिसके तहत चार से अधिक लोगों को इकट्ठा होने पर रोक है लेकिन हम केवल चार लोग विरोध करने जा रहे थे।’’

आतिशी ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि जिस घोटाले का हमने पर्दाफाश किया है उसमें शीर्ष के लोग शामिल हैं और इसलिए हमें मामले को उठाने से रोकने के लिए ये प्रयास किए जा रहे हैं।’’

पुलिस ने कहा कि विधायकों को इसलिए हिरासत में लिया गया कि अनुमति देने से इंकार करने के बावजूद उन्होंने प्रदर्शन करने का प्रयास किया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ उन्होंने पहले प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन कोविड-19 के संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशानिर्देशों के मद्देनजर इसे खारिज कर दिया गया।’’

इससे पहले चड्ढा को लिखे पत्र में पुलिस ने कहा था कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशानिर्देशों को देखते हुए उन्हें प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार किया गया है। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि महानगर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम एवं अन्य सभाएं 31 दिसंबर तक प्रतिबंधित रहेंगी।

नयी दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त कार्यालय की तरफ से चड्ढा को जारी पत्र में कहा गया, ‘‘नयी दिल्ली जिला क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू है।’’

चड्ढा ने कहा, ‘‘ हम भाजपा नीति नगर निगमों में ‘सबसे बड़े घोटाले’ के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं लेकिन हमें हमारे घरों से गिरफ्तार कर लिया गया। क्या दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करते हुए अमित शाह इस भ्रष्टाचार को दबाना चाहते हैं।''

हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four AAP MLAs going to protest outside home minister's house were detained: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे