कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष तृणमूल कांग्रेस में शामिल

By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:35 IST2021-12-21T13:35:42+5:302021-12-21T13:35:42+5:30

Former working president of Congress's Goa unit joins Trinamool Congress | कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष तृणमूल कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष तृणमूल कांग्रेस में शामिल

पणजी, 21 दिसंबर कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। गोवा में अगले साल के शुरु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

लौरेंको ने तृणमूल में शामिल होने के लिए कोलकाता जाने से पहले सोमवार को गोवा विधानसभा के साथ-साथ कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।

तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट किया गया, ‘‘आज, कांग्रेस के पूर्व नेता और कर्टोरिम से पूर्व विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी और हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में हमारे साथ आ गए। हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। हम सभी गोवावासियों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे।’’

कर्टोरिम विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे लौरेंको को हाल में गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। उनके इस्तीफे के बाद 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर दो रह गई है। गोवा में फरवरी, 2022 में चुनाव होने हैं। इस समय गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। तृणमूल ने घोषणा की है कि वह गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former working president of Congress's Goa unit joins Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे