एसएसबी के पूर्व प्रमुख अरुण चौधरी का कोविड-19 से निधन
By भाषा | Updated: April 25, 2021 14:56 IST2021-04-25T14:56:39+5:302021-04-25T14:56:39+5:30

एसएसबी के पूर्व प्रमुख अरुण चौधरी का कोविड-19 से निधन
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पूर्व प्रमुख अरुण चौधरी का कोविड-19 से निधन हो गया है।
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
वह 66 वर्ष के थे।
भारतीय पुलिस सेवा के 1997 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी चौधरी ने गुप्तचर ब्यूरो में करीब दो दशक तक सेवा दी जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर डेस्क की अगुवाई की थी।
सेवा के शुरुआती दिनों में वह कैडर राज्य में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे और कुछ समय तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भी कार्यरत रहे जहां उन्होंने बल की हवाईअड्डा सुरक्षा इकाई की अगुवाई की।
दिसंबर 2012 में, उन्हें एसएसबी का महानिदेशक नियुक्त किया गया था और वह 30 अप्रैल, 2014 को सेवानिवृत्त हुए थे।
एसएसबी ने उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और कहा कि, “वह चौधरी के असमय निधन से दुखी है।”
बल ने ट्वीट किया, “राष्ट्र और एसएसबी के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।”
इसने कहा, “एसएसबी दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे।”
चौधरी ट्विटर पर सक्रिय थे और सुरक्षा, रणनीति तथा कानून-व्यवस्था जैसे विषयों पर टिप्पणियां करते थे। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनकी अंतिम गतिविधि 17 अप्रैल को एक समाचार को री-ट्वीट करने की रही जिसका शीर्षक ‘भारत में बदतर हुई कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति’ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।