पंजाब के पूर्व मंत्री ने मोदी से कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: October 24, 2021 20:26 IST2021-10-24T20:26:16+5:302021-10-24T20:26:16+5:30

Former Punjab minister urges Modi to repeal agricultural laws | पंजाब के पूर्व मंत्री ने मोदी से कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया

पंजाब के पूर्व मंत्री ने मोदी से कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया है ताकि किसान कड़ाके की ठंड से पहले अपने घरों को लौट सकें।

उन्होंने जोर दिया कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसान मारे गए हैं। तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान पिछले साल 26 नवंबर से ही दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। उनमें से ज्यादातर किसान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं।

कांग्रेस विधायक ने कहा, " देश पिछले एक साल से अधिक समय से किसानों के विरोध को देख रहा है। जहां एक तरफ हमने किसानों को अपनी आवाज सत्ता में बैठे लोगों तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर खड़े होते देखा है, वहीं सैकड़ों किसान ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने अधिकारों के लिए लड़ते हुए जान गंवाई है।"

सोढी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि विरोध करने वाले किसान आवश्यक सामग्री, स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल की उचित उपलब्धता के बिना ही विपरीत परिस्थितियों में रह रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने एक वक्तव्य में कहा, "उनकी निरंतर परेशानी के बावजूद उनकी दृढ़ता ने उनके मजबूत संकल्प को दिखाया है कि वे तब तक नहीं जाएंगे जब तक कि विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के तर्कसंगत निर्णय पर सहमति नहीं हो जाती है।"

सोढी ने प्रधानमंत्री से किसानों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने और कानूनों को वापस लेने का आग्रह किया ताकि कड़ाके की सर्दी शुरू होने से पहले किसान अपने घरों को लौट सकें।

सोढी ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किसी भी तरह से केंद्र सरकार की "कमजोरी" को प्रतिबिंबित नहीं करेगा जैसा कि समाज के कुछ वर्गों द्वारा तर्क दिया गया है, बल्कि यह केंद्र को "बड़े दिल वाला और उदार" दिखाएगा।

उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि कृपया हमारे किसानों के पक्ष और हित में निर्णय पर फिर से विचार करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Punjab minister urges Modi to repeal agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे