प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और वेंटिलेटर पर हैं, गुर्दे संबंधी मानकों में सुधार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 29, 2020 02:22 PM2020-08-29T14:22:35+5:302020-08-29T14:31:36+5:30

चिकित्सकों का कहना है कि किसी व्यक्ति को ‘हिमोडायनेमिकली स्टेबल’ तक कहा जाता है जब उसकी रक्त आपूर्ति मानक-रक्तचाप, हृदय और नब्ज की रफ्तार स्थिर और सामान्य हो।

Former President Pranab Mukherjee treated for lung infection His renal parameters have improved | प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और वेंटिलेटर पर हैं, गुर्दे संबंधी मानकों में सुधार

प्रणब मुखर्जी के फेफड़ो के संक्रमण का इलाज चल रहा। (file photo)

Highlightsपूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां सेना के रिसर्च एंड रेफरेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी। बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया। वह ‘हिमोडायनामिकली’ स्थिर हैं।’’ मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे और 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे।

नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में हैं और वेंटिलेटर पर हैं लेकिन उनके गुर्दे संबंधी मानकों में सुधार हुआ है। अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुखर्जी का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी रक्त आपूर्ति संबंधी क्रियाएं स्थिर (हिमोडायनेमिकली स्टेबल) हैं और उनके फेफड़ों के संक्रमण का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि किसी व्यक्ति को ‘हिमोडायनेमिकली स्टेबल’ तक कहा जाता है जब उसकी रक्त आपूर्ति मानक-रक्तचाप, हृदय और नब्ज की रफ्तार स्थिर और सामान्य हो।

पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां सेना के रिसर्च एंड रेफरेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी। बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘प्रणब मुखर्जी के फेफड़ो के संक्रमण का इलाज चल रहा। उनके गुर्दों संबंधी मानकों में सुधार आया है। वह अब भी गहरे कौमा में हैं और जीवनरक्षक प्रणाली पर ही हैं। वह ‘हिमोडायनामिकली’ स्थिर हैं।’’ मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे और 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे।

Web Title: Former President Pranab Mukherjee treated for lung infection His renal parameters have improved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे