एनसीपी से इस्तीफा देने वाले तीन नेता बीजेपी में हुये शामिल, देवेंद्र फड़नवीस ने पार्टी में किया स्वागत 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2019 11:19 IST2019-07-31T11:19:46+5:302019-07-31T11:19:46+5:30

जून 2019 में विधानसभा में विपक्ष के उस समय नेता रहे राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और वह भाजपा में शामिल हो गये थे और कैबिनेट मंत्री बने।

Former NCP leaders Shivendra Raje Bhosale, Sandeep Naik & Chitra Wagh join bjp | एनसीपी से इस्तीफा देने वाले तीन नेता बीजेपी में हुये शामिल, देवेंद्र फड़नवीस ने पार्टी में किया स्वागत 

एनसीपी से इस्तीफा देने वाले तीन नेता बीजेपी में हुये शामिल, देवेंद्र फड़नवीस ने पार्टी में किया स्वागत 

Highlightsमहाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। शिवेन्द्र सिंह भोसले ने 2014 में सतारा विधानसभा सीट से चुनाव 47,813 मतों से जीता था। 

महाराष्ट्र मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व नेता शिवेंद्र राजे भोसले, संदीप नाइक तथा चित्रा वाघ ने बुधवार (31 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गये हैं। इन नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुये। शिवेंद्र राजे भोसले, संदीप नाइक ने 30 जुलाई को ही NCP से इस्तीफा दिया था। वहीं पिछले हफ्ते  NCP की  महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। 


शिवेन्द्र सिंह भोसले ने 2014 में सतारा विधानसभा सीट से चुनाव 47,813 मतों से जीता था। जून में विधानसभा में विपक्ष के उस समय नेता रहे राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और वह भाजपा में शामिल हो गये थे और कैबिनेट मंत्री बने। राकांपा की मुंबई इकाई के प्रमुख सचिन अहीर ने शिवसेना में शामिल होने के लिए हाल में पार्टी छोड़ दी थी जबकि राकांपा नेता जयदत्त क्षीरसागर मई में शिवसेना में शामिल हुए।

भोसले ने कहा, ‘‘मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र के हित की रक्षा में ज्यादा दिलचस्पी है।’’ वैभव पिचड़ अहमदनगर जिले के अकोले तहसील के रहने वाले हैं। मंगलवार को हुए इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राकांपा ने भाजपा पर उसके विधायकों को ‘‘धमकाने और लुभाने’’ का आरोप लगाया। संदीप नाईक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनके समर्थक ‘‘नवी मुम्बई के विकास के लिए’’ भाजपा में शामिल होना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पूरे राज्य को विकास के मार्ग पर ले गये।’’ उन्होंने इस बात से इनकार किया कि विपक्षी विधायकों को धमकी दी गई है और उन पर अपनी पार्टियों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया है। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि विपक्षी विधायकों को ‘‘या तो लालच दिया जा रहा है या उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने के लिए धमकी दी जा रही है।’’

Web Title: Former NCP leaders Shivendra Raje Bhosale, Sandeep Naik & Chitra Wagh join bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे