नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री एस सी जमीर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

By भाषा | Updated: November 6, 2021 14:19 IST2021-11-06T14:19:44+5:302021-11-06T14:19:44+5:30

Former Nagaland Chief Minister SC Jamir calls on PM Modi | नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री एस सी जमीर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री एस सी जमीर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नयी दिल्ली, 6 नवंबर नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस सी जमीर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर उनसे विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सम्मानित राजनेता एस सी जमीर से मुलाकात शानदार रही। विभिन्न मुद्दों पर हमने विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने 2009 में गुजरात के राज्यपाल के रूप में भी कुछ समय काम किया और इस दौरान की कुछ अच्छी यादें भी हैं।’’

प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

उत्तर पूर्व के दिग्गज नेता जमीर पांच बार नगालैंड के मुख्यमंत्री और कई राज्यों के राज्यपाल रहे हैं। वर्ष 2020 में केंद्र सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से नवाजा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Nagaland Chief Minister SC Jamir calls on PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे