चित्रा रामकृष्ण के बाद मुंबई के पुर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे अरेस्ट, एनएसई फोन टैपिंग मामले ईडी ने लिया एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2022 09:41 PM2022-07-19T21:41:46+5:302022-07-19T21:43:04+5:30

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी संजय पांडे से सात घंटे से अधिक समय की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey arrest ED connection National Stock Exchange co-location scam case Chitra Ramakrishna | चित्रा रामकृष्ण के बाद मुंबई के पुर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे अरेस्ट, एनएसई फोन टैपिंग मामले ईडी ने लिया एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

संजय पांडे ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की प्राथमिकियों का सामना कर रहे हैं। (file photo)

Highlightsएनएसई की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया था।संजय पांडे 30 जून को सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। महाराष्ट्र के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया।

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग से जुड़े धनशोधन के एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी को मामले में सात घंटे से अधिक समय की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। मंगलवार को उनसे पूछताछ का लगातार दूसरा दिन था। ईडी ने पिछले हफ्ते इस मामले में एनएसई की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया था।

पांडे 30 जून को सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में अपने चार महीने के कार्यकाल से पहले, पांडे ने महाराष्ट्र के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया। पांडे ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की प्राथमिकियों का सामना कर रहे हैं।

जो आईएसईसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एनएसई कर्मचारियों के फोन की अवैध टैपिंग और एनएसई के सिस्टम ऑडिट करने में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर है। आईएसईसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पांडे द्वारा शुरू की गई एक कंपनी है। 

Web Title: former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey arrest ED connection National Stock Exchange co-location scam case Chitra Ramakrishna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे