पूर्व सांसद डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित, योगी ने अखिलेश को किया फोन

By भाषा | Updated: December 22, 2021 23:38 IST2021-12-22T23:38:55+5:302021-12-22T23:38:55+5:30

Former MP Dimple Yadav infected with Corona virus, Yogi calls Akhilesh | पूर्व सांसद डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित, योगी ने अखिलेश को किया फोन

पूर्व सांसद डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित, योगी ने अखिलेश को किया फोन

लखनऊ, 22 दिसंबर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन कर उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

इससे पहले डिपंल ने बुधवार को ट्वीट किया था, ''मैंने कोविड जांच करायी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैंने पूर्ण टीकाकरण कराया है। फिलहाल कोई लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को पृथकवास में रखा है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्दी अपनी जांच कराएं।’’

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और उनकी पुत्री के संक्रमित होने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए आज फोन पर सपा अध्यक्ष से हालचाल पूछा। योगी ने सभी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की।

सरकार के बयान में अखिलेश की पुत्री के भी संक्रमित होने की जानकारी है लेकिन डिंपल के ट्वीट में ऐसी कोई जानकारी नही हैं।

गौरतलब है कि महामारी की पिछली लहर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संक्रमित हुए थे।

अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MP Dimple Yadav infected with Corona virus, Yogi calls Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे