पूर्व सांसद डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं
By भाषा | Updated: December 22, 2021 16:57 IST2021-12-22T16:57:17+5:302021-12-22T16:57:17+5:30

पूर्व सांसद डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं
लखनऊ, 22 दिसंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिपंल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं ।
डिपंल यादव ने बुधवार को ट्वीट किया, ''मैंने कोविड परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुकी हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहा है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल-लहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण जल्द कराएं।''
गौरतलब है कि पिछली कोरोना लहर में अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे । डिपंल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं ।
सपा अध्यक्ष अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।