दिल्ली: पूर्व कांग्रेस सांसद महाबल मिश्रा एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

By विनीत कुमार | Published: November 20, 2022 12:10 PM2022-11-20T12:10:44+5:302022-11-20T12:31:22+5:30

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने रविवार को पार्टी का दामन थामा। महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा पहले से आप विधायक हैं।

Former MP and Congress leader Mahabal Mishra joins AAP ahead of the MCD polls | दिल्ली: पूर्व कांग्रेस सांसद महाबल मिश्रा एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

महाबल मिश्रा 'आप' में शामिल हुए (फोटो- एएनआई)

Highlightsएमसीडी चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा AAP में शामिल हो गए हैं।पहाड़गंज में अरविंद केजरीवाल की एक जनसभा के दौरान महाबल मिश्रा ने थामा 'आप' का हाथ।महाबल मिश्रा दिल्ली के द्वारका से 'आप' विधायक विनय मिश्रा के पिता हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। पार्टी के नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा रविवार को आम आदमी पार्टी से जुड़ गए। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में एक जनसभा के दौरान महाबल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस दौरान मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। अरविंद केजरीवाल पहाड़गंज में जनसभा करने पंहुचे थे।


'आप' में शामिल होने के बाद महाबल मिश्रा की ओर से एक ट्वीट को रिट्वीट किया गया जिसमें लिखा था,
'अरविंद केजरीवाल की स्वच्छ और प्रभावशाली राजनीति से प्रेरित होकर पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इससे पार्टी को एमसीडी चुनाव-2022 में मजबूती मिलेगी। 'आप' को अब सभी पूर्वांचल बहुल वार्डों में बड़ा फायदा मिलने वाला है।'

महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा पहले से 'आप' के विधायक है। द्वारका से आप विधायक विनय मिश्रा भी अपने पिता के 'आप' में शामिल होने के दौरान मौजूद रहे।

पहाड़गंज में केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा, 'यह लोग बसंत रोड पर एक नया कूड़े का पहाड़ बनाने जा रहे हैं। उस कूड़े के पहाड़ से यहाँ बदबू होगी, मच्छर होंगे और उसकी हवा से कैंसर फैलेगा। मैं गारंटी लेता हूं कि कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दूंगा।'

केजरीवाल ने साथ ही कहा, ये फ्री बिजली को मुफ्त की रेवड़ी कहते हैं। फ्री बिजली मिलना आपका हक है। फिर क्यों BJP आपको भिखारी कहती है? BJP आपकी फ्री की बिजली बंद करने की साज़िश कर रही है।
लेकिन जब तक आपका बेटा केजरीवाल जिंदा है, आपको फ्री बिजली मिलती रहेगी।'

Web Title: Former MP and Congress leader Mahabal Mishra joins AAP ahead of the MCD polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे