शराब कारोबारी पर हमले के आरोपी पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी व तीन अन्य गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 12, 2021 17:28 IST2021-06-12T17:28:01+5:302021-06-12T17:28:01+5:30

शराब कारोबारी पर हमले के आरोपी पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी व तीन अन्य गिरफ्तार
देवरिया (उप्र) 12 जून देवरिया जिले के शराब व्यवसायी संजय केडिया पर जानलेवा हमले के पुराने मामले में पुलिस ने शुक्रवार की रात बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य (पूर्व एमएलसी) संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी को लखनऊ के बहुखंडी आवास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में रामू के अलावा तीन अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस ने शनिवार को रामू द्विवेदी को देवरिया न्यायालय में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उन्हें देवरिया जिला जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार रामू द्विवेदी के खिलाफ देवरिया सदर कोतवाली थाने में हत्या के प्रयास सहित संजय केडिया ने अन्य संगीन धाराओं में क़रीब एक दशक पहले मामला दर्ज कराया था। मामले की विवेचना कुशीनगर पुलिस को स्थानांतरित कर दी गई थी। कुशीनगर पुलिस ने मामले की छानबीन में प्राणघातक हमला होने का अपराध नहीं पाए जाने पर अदालत में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी थी, जिसकी न्यायालय के आदेश पर पुनः विवेचना शुरू हुई है।
देवरिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि अपराध में शामिल रामू द्विवेदी सहित मनीष मिश्र, कमाल मल्ल तथा अश्विनी मणि को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है रामू द्विवेदी चिन्हित माफिया है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।