पूर्व विधायक ने शिअद से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:45 IST2021-05-27T20:45:00+5:302021-05-27T20:45:00+5:30

Former MLA resigns from SAD | पूर्व विधायक ने शिअद से इस्तीफा दिया

पूर्व विधायक ने शिअद से इस्तीफा दिया

लुधियाना (पंजाब), 27 मई पूर्व विधायक और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता जगजीवन सिंह खिरनिया ने बृहस्पतिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

समराला से पूर्व विधायक ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘हमने पार्टी के सभी विरोध प्रदर्शनों और मोर्चों में हिस्सा लिया। लेकिन अब पार्टी नेतृत्व प्रतिबद्ध और ईमानदार कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि हाल ही में शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल कांग्रेस पृष्ठभूमि के एक व्यक्ति को लेकर आए और हम लोगों को विश्वास में लिए बगैर उन्हें समराला क्षेत्र का प्रभारी बना दिया।

खिरनिया ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र से अगली चुनाव लड़ेंगे, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह चुनाव किसी दूसरी पार्टी की टिकट पर लड़ेंगे या निर्दलीय।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी समर्थकों के साथ बैठक के बाद वह फैसला लेंगे।

खिरनिया 2007 में लुधियाना के समराला से शिअद विधायक चुने गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MLA resigns from SAD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे