पूर्व विधायक बक्कानी नरसिम्हुलु तेदेपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष नियुक्त

By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:25 IST2021-07-19T16:25:22+5:302021-07-19T16:25:22+5:30

Former MLA Bakkani Narasimhulu appointed TDP's Telangana unit president | पूर्व विधायक बक्कानी नरसिम्हुलु तेदेपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष नियुक्त

पूर्व विधायक बक्कानी नरसिम्हुलु तेदेपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष नियुक्त

हैदराबाद, 19 जुलाई दलित नेता एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के पूर्व विधायक बक्कानी नरसिम्हुलु को सोमवार को पार्टी की तेलंगाना इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

एल रमना के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नरसिम्हुलु को तेदेपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रमना पार्टी से इस्तीफा देकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हुए हैं।

तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने नरसिम्हुलु की नियुक्ति के बारे में बयान जारी किया। नरसिम्हुलु 1994-99 के दौरान पास के शादनगर से विधायक थे। तेदेपा कार्यकर्ताओं ने यहां एनटीआर भवन में तेदेपा के कार्यालय में नरसिम्हुलु की नियुक्ति पर पटाखे जलाकर जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी।

नरसिम्हुलु ने नायडू से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि वह तेलंगाना में तेदेपा का पुराना गौरव लौटाने के लिए जीतोड़ प्रयास करेंगे।

नरसिम्हुलु ने दावा किया कि तेलंगाना के लोगों को तेदेपा के गठन के बाद ही वास्तविक स्वतंत्रता मिली, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी टीआरएस सरकार के ‘‘भ्रष्टाचार’’ के खिलाफ लड़ेगी। तेदेपा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नरसिम्हुलु ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के शासी निकाय तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के बोर्ड के सदस्य के रूप में भी काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MLA Bakkani Narasimhulu appointed TDP's Telangana unit president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे