सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया षडयंत्र का आरोप, कहा-बदनाम करने के लिए की ये हरकत
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: May 27, 2020 15:39 IST2020-05-27T15:38:49+5:302020-05-27T15:39:13+5:30
पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि उन पर अतिथि शिक्षकों को बारह महीने सेवाकाल देने की फाइल रोकने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने इस तरह का कोई प्रस्ताव ही तैयार नहीं किया था. बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने ये हरकत की है.

सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रभुराम चैधरी ने अब कांग्रेस पर उनके खिलाफ षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
भोपाल: विधानसभा उपचुनाव के चलते कांग्रेस और सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्रियों के बीच एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस एक एक कर सिंधिया समर्थकों को घेर रही है, तो सिंधिया समर्थक भी पलटवार कर रहे हैं. सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रभुराम चैधरी ने अब कांग्रेस पर उनके खिलाफ षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस के टवीट पर पलटवार करते हुए कहा कि उन पर अतिथि शिक्षकों को बारह महीने सेवाकाल देने की फाइल रोकने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने इस तरह का कोई प्रस्ताव ही तैयार नहीं किया था. बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने ये हरकत की है. चौधरी ने कहा है कि उनके साथ क्षेत्र के बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने भाजपा का दामन थामा है. इससे बौखलाने के कारण ही इस तरह के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
वहीं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए चौधरी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी की पोस्टिंग तबादले नहीं कराते थे. यदि सरकार ने ही कभी राय ली हो तो वो बात अलग है. बता दें कि पटेल ने सिंधिया पर अधिकारियों के तबादले कराने का आरोप लगाया था. पटेल ने कहा था कि कांग्रेस सरकार में थे जब सिंधिया अपने पसंद से पोस्टिंग कराते थे.