धनशोधन मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया

By भाषा | Published: November 4, 2021 02:54 PM2021-11-04T14:54:53+5:302021-11-04T14:54:53+5:30

Former minister Anil Deshmukh arrested in money laundering case taken for medical examination | धनशोधन मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया

धनशोधन मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया

मुंबई,चार नवंबर धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को बृहस्पतिवार को यहां जेजे अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देशमुख के स्वास्थ्य संबंधी सभी मानदंड स्थिर हैं।

देशमुख फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं,जहां उनसे धनशोधन मामले में पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के नेता को दोपहर बाद करीब 12 बजे ईडी के कार्यालय से बाहर लाया गया और उन्हें दक्षिण मुंबई के अस्पताल ले जाया गया। दोपहर बाद 12.30 से 1.30 बजे के बीच अस्पताल में उनकी नियमित जांच की गई इसके बाद उन्हें ईडी के कार्यालय वापस ले जाया गया।

गौरतलब है कि धनशोधन मामले में 12घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद सोमवार रात देशमुख को गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former minister Anil Deshmukh arrested in money laundering case taken for medical examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे