मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर को भारत से डिपोर्ट करके मालदीव भेज दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अदीब भारत में उचित प्रवेश बिन्दु से होकर भारत नहीं आ रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ खास प्रवेश बिन्दु हैं जहां से विदेशियों को भारत में प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश उचित वैध यात्रा दस्तावेज के आधार पर दिया जाता है।’’ कुमार ने कहा, ‘‘इस मामले में, चूंकि वह उचित प्रवेश बिन्दु के जरिये भारत में प्रवेश नहीं कर रहे थे और उनके पास वैध दस्तावेज नहीं था, उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।’’
अदीब बृहस्पतिवार को समुद्री मार्ग से भारत पहुंचे थे लेकिन वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। जहाज में चालक दल के नौ सदस्य भी सवार थे। केन्द्र की पहले की सूचना के अनुसार मालदीव के नागरिक के पास वैध दस्तावेज नहीं थे और उम्मीद थी कि वह स्वदेश लौट जायेंगे। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस की भूमिका सुरक्षा प्रदान करने तक ही सीमित थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर