कर्नाटक की पूर्व मंत्री को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला

By भाषा | Updated: March 22, 2021 00:44 IST2021-03-22T00:44:57+5:302021-03-22T00:44:57+5:30

Former Karnataka minister received a letter threatening to kill her | कर्नाटक की पूर्व मंत्री को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला

कर्नाटक की पूर्व मंत्री को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला

बेंगलुरु, 21 मार्च कर्नाटक की पूर्व मंत्री और साहित्यकार बी टी ललिता नाइक ने रविवार को दावा किया कि उन्हें और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि समेत तीन अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला है।

कांग्रेस नेता एच एम रेवन्ना को सम्मानित करने के एक समारोह के दौरान नाइक ने कहा कि उन्हें शनिवार को एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया कि उनकी तथा रवि, अभिनेता शिवराज कुमार और एक पत्रकार को जान से मार दिया जाएगा।

नाइक ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैंने इसे फर्जी माना है क्योंकि रवि को निशाना बनाने वाले लोग उन्हें छोड़ देंगे या उन्हें निशाना बनाने वाले लोग रवि का नाम इसमें शामिल नहीं लेंगे।’’

वहीं राज्य के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि उनकी सरकार इस मामले की जांच कराएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Karnataka minister received a letter threatening to kill her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे