जातिगत आंकड़े एकत्र करने वाले आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश ए कुलशेखरन होंगे: पलानीस्वामी
By भाषा | Updated: December 7, 2020 16:57 IST2020-12-07T16:57:57+5:302020-12-07T16:57:57+5:30

जातिगत आंकड़े एकत्र करने वाले आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश ए कुलशेखरन होंगे: पलानीस्वामी
चेन्नई, सात दिसंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि जाति संबंधी आंकड़े एकत्रित करने वाले एक आयोग के अध्यक्ष मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए. कुलशेखरन होंगे। यह आयोग सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग जल्द अपना काम शुरू करेगा और जातियों से संबंधित ऐसे आंकड़े एकत्रित करने के नियम तय करेगा।
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की सहयोगी पीएमके द्वारा प्रदर्शन के बाद मौजूदा जातिवार आंकड़े एकत्रित करने के लिए आयोग के गठन की घोषणा की गयी थी। इसके कुछ दिन बाद पलानीस्वामी ने यहां एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा कि उनकी सरकार सामाजिक न्याय के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।