जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री मुस्तफा मीर ‘अपनी पार्टी’ में शामिल

By भाषा | Updated: October 4, 2021 17:04 IST2021-10-04T17:04:32+5:302021-10-04T17:04:32+5:30

Former J&K minister Mustafa Mir joins 'Apni Party' | जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री मुस्तफा मीर ‘अपनी पार्टी’ में शामिल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री मुस्तफा मीर ‘अपनी पार्टी’ में शामिल

श्रीनगर, चार अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री जावेद मुस्तफा मीर सोमवार को ‘अपनी पार्टी’ में शामिल हो गए।

‘अपनी पार्टी’ के प्रमुख अल्ताफ बुखारी और अन्य नेताओं ने चाडूरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे मीर का पार्टी में स्वागत किया।

बुखारी ने कहा, ‘‘जावेद का पार्टी में शामिल होना हमारे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने मेरे साथ पहले केवल काम ही नहीं किया है, बल्कि उनका हम सबके साथ एक व्यक्तिगत संबंध रहा है।’’

उन्होंने कहा कि मीर जन नेता हैं और लोगों की बेहतरी के लिए अथक प्रयास करने की वजह से वह एक प्रतिष्ठित नेता हैं।

मीर ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल के साथ उस समय हाथ मिला लिया था, जब उन्होंने 2019 में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की स्थापना की थी। फैसल के राजनीति छोड़ने के बाद मीर पार्टी अध्यक्ष थे।

इस अवसर पर मीर ने कहा कि ‘अपनी पार्टी’ जम्मू कश्मीर के निवासियों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के प्रयासों में अग्रणी रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस शानदार स्वागत के लिए ‘अपनी पार्टी’ के नेतृत्व का आभारी हूं। मेरी प्राथमिकता लोगों की सेवा करना है और जम्मू-कश्मीर के लोगों के सामाजिक-आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तीकरण की दिशा में काम करने के लिए ‘अपनी पार्टी’ एक बेहतर मंच है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former J&K minister Mustafa Mir joins 'Apni Party'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे