जेल में बंद डीयू के पूर्व प्रोफेसर जी एन साईबाबा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: February 13, 2021 13:10 IST2021-02-13T13:10:31+5:302021-02-13T13:10:31+5:30

Former Jailed DU professor GN Saibaba found infected with corona virus | जेल में बंद डीयू के पूर्व प्रोफेसर जी एन साईबाबा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

जेल में बंद डीयू के पूर्व प्रोफेसर जी एन साईबाबा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

नागपुर, 13 फरवरी माओवादियों से संबंध के चलते नागपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को जेल के एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने कहा कि साईबाबा के साथ जेल के तीन अन्य कैदी भी संक्रमित पाए गए हैं।

जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने कहा, ‘‘जी एन साईबाबा कल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। उन्हें सीटी स्कैन एवं अन्य जांच के लिए ले जाया जाएगा जिसके बाद चिकित्सक तय करेंगे कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आगे की चिकित्सा के लिए भेजा जाए अथवा नहीं।’’

इस हफ्ते की शुरुआत में गैंगस्टर अरूण गवली और नागपुर जेल के चार अन्य कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी।

साईबाबा 90 फीसदी विकलांग हैं और व्हीलचेयर पर चलते हैं।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की एक अदालत ने 2017 में उन्हें और चार अन्य को माओवादियों से संपर्क रखने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए सजा सुनाई थी। तब से वह नागपुर जेल में बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Jailed DU professor GN Saibaba found infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे