भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी शशिकांत सेंथिल कांग्रेस में शामिल हुये
By भाषा | Updated: November 9, 2020 16:25 IST2020-11-09T16:25:03+5:302020-11-09T16:25:03+5:30

भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी शशिकांत सेंथिल कांग्रेस में शामिल हुये
चेन्नई, नौ नवंबर भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एस. शशिकांत सेंथिल सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गये । एक साल पहले उन्होंने यह कहते हुये सिविल सेवा छोड़ दिया था कि भारतीय लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे के साथ समझौता किया जा रहा है।
सेंथिल ने यहां कांग्रेस मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के एस अलागिरी, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडूराव, तथा कांग्रेस सचिवों संजय दत्त एवं सिरिवेल्ला प्रसाद मौजूद थे ।
प्रशासनिक सेवा में 41 वर्षीय सेंथिल 2009 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी थे।
उन्होंने पिछले साल सितंबर में यह आरोप लगाते हुये सिविल सेवा छोड़ दिया था कि लोकतंत्र के मूलभूत ढांचे के साथ अप्रत्याशित तरीके से समझौता किया जा रहा है।
सेंथिल ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि वह हमेशा संविधान की विचारधारा को स्थापित करती रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।