कानून की छात्रा की आत्महत्या पर हुए विवाद के बाद पूर्व क्षेत्र निरीक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: November 26, 2021 18:06 IST2021-11-26T18:06:46+5:302021-11-26T18:06:46+5:30

Former field inspector suspended after controversy over suicide of law student | कानून की छात्रा की आत्महत्या पर हुए विवाद के बाद पूर्व क्षेत्र निरीक्षक निलंबित

कानून की छात्रा की आत्महत्या पर हुए विवाद के बाद पूर्व क्षेत्र निरीक्षक निलंबित

कोच्चि, 26 नवंबर केरल के पुलिस प्रमुख ने शुक्रवार को यहां पास के अलुवा ईस्ट थाने के पूर्व प्रभारी को निलंबित कर दिया, जिनका नाम कुछ दिन पहले आत्महत्या करने वाली कानून की छात्रा के सुसाइड नोट में सामने आया था।

डीजीपी अनिलकांत ने एर्णकुलम रेंज के डीआईजी द्वारा दाखिल एक रिपोर्ट के आधार पर पूर्व क्षेत्र निरीक्षक सीएल सुधीर के निलंबन का आदेश जारी किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी की ओर से कुछ गलतियां की गईं।

कानून की 21 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें अपने पति, ससुराल वालों और पुलिस अधिकारी को यह कदम उठाने के लिये जिम्मेदार बताया गया था। बुधवार को थाना प्रभारी को पद मुक्त कर दिया गया था और उन्हें राज्य के पुलिस प्रमुख के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था।

आदेश में कहा गया है कि कोच्चि यातायात एसीपी द्वारा सुधीर के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी और 14 दिन के अंदर दक्षिण जोन के आईजी को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former field inspector suspended after controversy over suicide of law student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे