भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सैनी को अग्रिम जमानत मिली

By भाषा | Published: August 12, 2021 08:32 PM2021-08-12T20:32:32+5:302021-08-12T20:32:32+5:30

Former Director General of Police Sumedh Saini gets anticipatory bail in corruption case | भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सैनी को अग्रिम जमानत मिली

भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सैनी को अग्रिम जमानत मिली

चंडीगढ़, 12 अगस्त पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सैनी को बृहस्पतिवार को अग्रिम जमानत दे दी।

अदालत ने सैनी से एक सप्ताह के भीतर जांच में शामिल होने को भी कहा है।

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने सैनी और छह अन्य के खिलाफ दो अगस्त को भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

आरोप है कि पूर्व पुलिस महानिदेशक ने ‘‘फर्जी दस्तावेजों’’ से ‘‘फर्जी सौदे’’ के तहत चंडीगढ़ में एक मकान प्राप्त किया था।

मोहाली की एक अदालत ने सैनी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वह उच्च न्यायालय पहुंचे थे।

सैनी के वकीलों में से एक हिम्मत सिंह देओल ने बताया कि अदालत ने पूर्व पुलिस महानिदेशक को अग्रिम जमानत दे दी है और उनसे जांच में शामिल होने को कहा है।

मामले में अगली सुनवाई सात अक्टूबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Director General of Police Sumedh Saini gets anticipatory bail in corruption case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे