लाइव न्यूज़ :

पूर्व सीएम कमलनाथ के तीन करीबी अफसरों पर एफआईआर, मुख्यमंत्री शिवराज बोले- तथ्य मिलते ही कार्रवाई

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: December 17, 2020 20:44 IST

वर्ष 2019 में आम चुनाव के समय आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के नजदीकी सहायकों पर छापेमारी की थी, जिसमें इन अधिकारियों द्वारा काले धन के कथित इस्तेमाल का खुलासा हुआ था.

Open in App
ठळक मुद्देनिर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के 3 आईपीएस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया.आयकर विभाग ने आम चुनाव 2019 के समय मध्य प्रदेश में तलाशी ली थी.कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से धन का नकद में लेनदेन किया जा रहा था.

भोपालः लोकसभा चुनाव के दौरान 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी लोगों पर पड़े आयकर के छापों की आंच कांग्रेस और कमलनाथ पर पड़ने लगी है.

भारत निर्वाचन आयोग ने इन छापों के आधार पर सीबीडी से मिली सूचना के आधार पर कमलनाथ के करीबी रहे तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के साथ ही राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी के खिलाफ कांग्रेस से जुड़े लोगों को भारी धन देने के आरोपों में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश राज्य सरकार को दिए हैं.

इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तथ्य मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अफसरों के साथ साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी मामला दर्ज करने की मांंग की है.

कमलनाथ के करीबी अफसरों पर प्रकरण दर्ज करने के भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं जानकारी मिलने का इंतजार कर रहा हूं. जैसे ही तथ्य मिलेंगे. उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो, वैधानिक आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि 2019 के चुनावों के दौरान कमलनाथ के करीबियों के घर पर  भोपाल, इंदौर, दिल्ली समेत कई अन्य स्थानों पर आयकर की छापेमारी हुई थी. सीबीडीटी ने इसी के आधार पर रिपोर्ट को तैयार कर चुनाव आयोग को भेजी, जिस पर आयोग ने तीन आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी के खिलाफ मामले दर्ज करने के निर्देश दिए है.

आयोग के सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ के जिन करीबियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा गया है. उनमें तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुशोवन बनर्जी, संजय माने और वी. मधुकुमार का नाम शामिल है. बनर्जी और माने कमलनाथ के शासन काल में एडीजी और मधुकुमार ट्रांसपोर्ट कमिश्नर थे. इसके  अतिरिक्त राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी अरूण मिश्रा का भी नाम बताया गया. वह ई ओ डब्लू में एसपी है.

कमलनाथ के खिलाफ भी हो कार्रवाई : लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन का लेनेदेन मामले में मप्र के चार अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने चुनाव आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आयोग के निेर्देश का पालन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि तीन आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के कए अधिकारियों के साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होना चाहिए.  सारंग ने ट्वीट कर कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने महिला एवं बाल विकास में पोषण आहर का घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि 13 महीने की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़े.

ई-टेंडर की जांच से जुड़े अफसरों को बनाया जा रहा है निशाना :  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने तीन आईपीएस अधिकारियों समेत राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी पर मामला दर्ज किए जाने  के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कहाकि भाजपा सरकार के बहुचर्चित ई-टेंडर जाँच से जुड़े अधिकारियों को निशाने बनाने का काम किया जा रहा है.

सलूजा ने कहा कि हर चुनाव के पूर्व इस तरह के फर्जी मामले सामने लाये जाते है, अब नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए, वर्ष 2019 का यह झूठा मामला सामने लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता सभी जानते है ? भाजपा के दबाव में षड्यंत्र व छवि खराब करने का काम किया जा रहा है. झूठे नाम प्रचारित किये जा रहे है, उस समय भी कुछ नहीं मिला और आगे भी सब फर्जी साबित होगा.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालकांग्रेसचुनाव आयोगभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत अधिक खबरें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन