'महिलाएं आज कर रही 2500 रुपये का इंतजार...', अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर कंजा तंज

By अंजली चौहान | Updated: March 8, 2025 09:54 IST2025-03-08T09:53:42+5:302025-03-08T09:54:05+5:30

Delhi: दिल्ली सरकार ने ‘महिला समृद्धि योजना’ की घोषणा की है।

former CM Atishi took dig at Delhi government on International Women's Day said Women are waiting for Rs 2500 today | 'महिलाएं आज कर रही 2500 रुपये का इंतजार...', अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर कंजा तंज

'महिलाएं आज कर रही 2500 रुपये का इंतजार...', अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर कंजा तंज

Delhi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज आप नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को बधाई दी। आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना संदेश हर महिला को दिया साथ ही रेखा गुप्ता की सरकार पर तंज कसा। दरअसल, मौजूदा बीजेपी सरकार ने दिल्ली की हर महिला को महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को 2500 देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस योजना पर कोई अम्ल नहीं किया जा सका है।

ऐसे में आप नेता आतिशी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि आज महिलाएं अपने फोन की तरफ देख रही हैं और इंतजार कर रही हैं कि कब उनके खाते में 2500 रुपये आएंगे।

कालकाजी से विधायक आतिशी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, "मोदी जी ने कहा था कि महिलाएं अपने बैंक को मोबाइल से लिंक कर लें ताकि जब अकाउंट में योजना के पैसे आए तो उन्हें पता चले। मुझे उम्मीद है कि मोदी जी का ये वादा जुमला न साबित हो और आज महिलाओं को रकम मिलेगी।"

Web Title: former CM Atishi took dig at Delhi government on International Women's Day said Women are waiting for Rs 2500 today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे