मुलायम और अखिलेश ने खाली किया एक्स चीफ मिनिस्टर के तौर पर मिला बंगला

By भारती द्विवेदी | Published: May 31, 2018 07:04 PM2018-05-31T19:04:25+5:302018-05-31T19:04:25+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को एक जून तक सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया है।

Former Chief Ministers Mulayam Singh Yadav and Akhilesh Yadav vacate their official residences in compliance with the orders of the Supreme Court | मुलायम और अखिलेश ने खाली किया एक्स चीफ मिनिस्टर के तौर पर मिला बंगला

मुलायम और अखिलेश ने खाली किया एक्स चीफ मिनिस्टर के तौर पर मिला बंगला

नई दिल्ली, 31 मई: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब सरकारी आवास में नहीं रहेंगे। इनदोनों ही नेताओं ने गुरुवार को अपना-अपना सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवास खाली कर रहे हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 4, विक्रमादित्य मार्ग में रहते थे, वहीं सपा के कर्ताधर्ता रहे मुलायम सिंह 5, विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी आवास में रहते थे। 


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बांग्ला खाली करने का आदेश दिया गया है। साथ ही सबको इस सिलेसिले में नोटिस भी भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अखिलेश-मुलायम सिंह राज्य संपत्ति के अधिकारी को चिट्ठी लिखकर दो साल का समय मांग था। जिसे राज्य संपत्ति विभाग ने मना कर दिया था। राज्य संपत्ति विभाग के माना करने के बाद दोनों नेता ने सुप्रीमकोर्ट का रूख किया था। खबरों की मानें तो सरकारी बंगला खाली करने के बाद दोनों ही सहारा शहर में रह सकते हैं। हालांकि अभी उनकी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Former Chief Ministers Mulayam Singh Yadav and Akhilesh Yadav vacate their official residences in compliance with the orders of the Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे